scorecardresearch
 

जुड़वां बच्चों में पहले का जन्म 2010, दूसरे का 2011 में हुआ

अमेरिका में एक महिला ने 2010 के अंतिम मिनट में एक बच्चे को जन्म दिया जबकि उसके जुड़वां का जन्म 2011 के पहले मिनट में हुआ.

Advertisement
X

अमेरिका में एक महिला ने 2010 के अंतिम मिनट में एक बच्चे को जन्म दिया जबकि उसके जुड़वां का जन्म 2011 के पहले मिनट में हुआ.

एशली फैंसलर ने शिकागो से 135 किलोमीटर दूर माशेनी पार्क में मेडिसेन केरिन लुई को नये साल की पूर्वसंध्या पर 11 बजकर 59 मिनट पर जन्म दिया. इसके एक मिनट बाद नये साल की शुरूआत पर ठीक 12 बजे एवरेट लुई का जन्म हुआ.

रॉकफोर्ड रजिस्टर स्टार के अनुसार, फैंसलर का प्रसव जनवरी के अंत में निर्धारित था लेकिन रॉकफोर्ड मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सकों ने जटिलताओं से बचने के लिए उसका आपरेशन करने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement