मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 453 रनों पर ऑल आउट हो गई. खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड अपनी पारी की शुरुआत नहीं कर सका और मैच एक घंटे पहले ही खत्म हुआ.
टीम इंडिया का आखिरी विकेट अमित मिश्रा के रूप में गिरा. अमित 23 रन बनाकर फ्लिंटॉफ के शिकार बने.
भारत का नौंवा विकेट जहीर खान के रूप में गिरा था. जहीर 7 रन बनाकर फ्लिंटॉफ के शिकार हुए. वहीं हरभजन सिंह भी 24 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और वे भी 29 रन बनाकर आउठ हुए. युवराज सिंह भी 27 रन बनाकर मोंटी पनेसर की गेंद पर मैट प्रायर को कैच थमा बैठे थे.
भोजनकाल के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी चार विकेट खो दिए. पांचवां विकेट वी वी एस लक्ष्मण के रूप में गिरा जबकि चौथे विकेट के रूप में सचिन आउट हुए. लक्ष्मण को फ्लिंटॉफ ने खाता खोलने का मौका नहीं दिया. लक्ष्मण 24 गेंदों का सामना करने के बावजूद भी खाता नहीं खोल सके.
सचिन 11 रन बनाकर स्वान का तीसरा शिकार बने. तीसरे विकेट के रूप में राहुल द्रविड़ भी 136 रन बनाकर आउट हुए. द्रविड़ को भी स्वान ने ही आउट किया. स्वान की गेंद पर मोंटी पनेसर ने द्रविड़ का कैच लपका.
भारत का दूसरा विकेट गौतम गंभीर के रूप में गिरा. गंभीर 179 रन बनाकर स्वान की गेंद पर कुक को कैच थमा बैठे. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मैदान में आए हैं.
उधर राहुल द्रविड़ आज अपनी लय में दिख रहे हैं. टेस्ट मैचों में द्रविड़ ने आज अपना 26वां शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है. खराब फॉर्म से गुजर रहे द्रविड़ ने नौ महीने के बाद शतक बनाया है.
शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल 18 ओवर पहले खत्म कर दिया गया. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 72 ओवर में एक विकेट पर 179 रन बना लिए.
पहले दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपना शतक पूरा कर चुके हैं. वहीं राहुल द्रविड़ भी शुक्रवार को ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं और आज उनसे शतक बनाने की उम्मीद की जा रही है. द्रविड़ ने अपनी इस पारी से न सिर्फ फॉर्म में वापसी की है बल्कि अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
शुक्रवार को सुबह कम रोशनी के चलते मैच 20 मिनट देर से शुरू हुआ. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना, जिसके बाद भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. पहले टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे वीरेंद्र सहवाग 0 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. भारत का स्कोर तब केवल छह रन था. सहवाग ब्रॉड की गेंद पर बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए. ब्रॉड ने सहवाग को प्रायर के हाथों कैच करवाया.
इस मैच में एक ओर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से जीतने के इरादे से खेल रहे हैं. दूसरी ओर मेहमान टीम के कप्तान केविन पीटरसन सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि चेन्नई में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से करारी मात दी थी.