scorecardresearch
 

48 घंटों में तैयार हो गई 10 मंजिला इमारात

केवल 48 घंटे यानी दो दिन में बनकर तैयार हो गयी है 10 मंजिला इमारत. पंजाब के मोहाली में बनी इमारत विज्ञान और तकनीक की मिसाल है.

Advertisement
X

केवल 48 घंटे यानी दो दिन में बनकर तैयार हो गयी है 10 मंजिला इमारत. पंजाब के मोहाली में बनी इमारत विज्ञान और तकनीक की मिसाल है.

करीब 15 घंटे बाद सपाट जमीन पर इमारत की कई मंजिले तैयार हो गईं थी और 20 घंटे बाद इंजीनियरों और मजदूरों ने बिल्डिंग का ढांचा खड़ा कर दिया गया. इसके साथ ही ऊपर मंजिलें जोड़ने का काम और नीचे फिनिशिंग का काम साथ साथ किया जाने लगा.

2500 स्क्वॉयर फीट पर बनी इस इमारत में वो तमाम ऐशोआराम और सुविधाएं हैं जो एक मॉडर्न बिल्डिंग में होती है. 48 घंटों में ही सैनेटरी, टॉयलेट, बाथरूम एयरकंडीशन, बिजली की फिटिंग लिफ्ट सब कुछ तैयार है.

Advertisement
Advertisement