श्रीलंकाई पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने भारतीय मछुआरों के सीमा पार करने पर जाने से मारने का विवादित बयान दिया है. अब इस बयान पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि ये कैसे अच्छे दिन हैं. मोदी सरकार चूहे की तरफ छिपकर बैठी हुई है.
तिवारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले मोदी सरकार विपक्ष में थी तो बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लेकिन अब बिलकुल चुप हैं. तिवारी ने विक्रमसिंघे के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर कोई भारतीय मछुआरा गलती से किसी सीमा को पार कर देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप उसे जान से मार देंगे.
तिवारी ने सरकार से इस मामले में कड़ कदम उठाने की गुजारिश की. सीपीएम नेता एके
पदमानाभन ने कहा कि श्रीलंका के पीएम का बयान काफी खेदजनक है.
AK Padmanabhan,CPM : SL PM's statement is shocking &
unfortunate, we condemn it pic.twitter.com/it0pEyBI74
— ANI (@ANI_news) March 7,
2015
याद रहे कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भारतीय मछुआरों के जलक्षेत्र पार करने के मुद्दे पर कहा कि मछुआरों पर गोलीबारी मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है. भारतीय मछुआरे हमारे जलक्षेत्र में दाखिल होते हैं तभी उन पर ताकत का इस्तेमाल किया जाता है.