केरल से सटे समंदर में एक संदिग्ध नाव पर कोस्ट गार्ड की तरफ से की गई फायरिंग में दो मछुआरे घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोस्ट गार्ड का एक जहाज त्रिवेंद्रम से सटे समंदर में नियमित गश्त पर था. तभी विहिंगम हार्बर से 5-6 नॉटिकल मील दूर यह संदिग्ध बोट दिखी. बोट को पहचान जाहिर करने के लिए रुकने को कहा गया. इसके बावजूद यह बोट नहीं रुकी. यही नहीं, इसकी स्पीड और बढ़ गई और यह भागने लगी.
सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध बोट जब नहीं रुकी तो कोस्ट गार्ड के जवानों ने इसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद नाव रुकी तो जवानों ने देखा कि इस पर सवार दो मछुआरों को गोली लगी है.
घायल मछुआरों की पहचान सुबिन (20) और क्लिंटन (23) के रूप में हुई है. ये तमिलानाडु के कन्याकुमारी जिले के रहने वाले हैं. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
नाव को कोस्टल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.