प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दुनिया में तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति युद्धोयोनो को अब पीछे छोड़ दिया है.
गुरुवार को पीएम मोदी उनसे आगे निकल गए. योद्धोयोनो के ट्विटर पर 5,087,430 फॉलोवर थे जबकि पीएम मोदी के फॉलोवरों की संख्या बढ़कर 5,087,980 हो गई थी और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
अब मोदी का मुकाबला अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ईसाइयों के धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस से है. ये दोनों उनसे अभी काफी आगे हैं. ओबामा के चार करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं जबकि पोप के लगभग एक करोड़ चालीस लाख.
वेबसाइट ट्वीटरकाउंटर ने बताया था कि 25 जून को नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी वहाइट हाउस को पछाड़ते हुए चौथा स्थान पा लिया था.