scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेंगे मोबाइल रीचार्ज कूपन

यात्रियों को जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल फोन के रीचार्ज कूपन खरीदने की सहूलियत मिल जाएगी. रेलवे ने स्टेशनों पर फोन बूथ आपरेटरों को मोबाइल रीचार्ज कूपन बेचने की अनुमति देने का निर्णय किया है.

Advertisement
X

यात्रियों को जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल फोन के रीचार्ज कूपन खरीदने की सहूलियत मिल जाएगी. रेलवे ने स्टेशनों पर फोन बूथ आपरेटरों को मोबाइल रीचार्ज कूपन बेचने की अनुमति देने का निर्णय किया है.

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मामले की समीक्षा की गयी और रेलवे ने स्टेशनों पर एसटीडी.पीसीओ बूथ में रीचार्ज कूपन बेचने की अनुमति देने का निर्णय किया है.’’

उन्होंने कहा कि देश में सभी प्रमुख एवं छोटे स्टेशनों में बूथ आपरेटर कूपनों की बिक्री कर सकेंगे. अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. हालांकि बूथ आपरेटरों को सेवा प्रदाताओं :मोबाइल सेवा कंपनियों: के ब्रांड प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी.

बूथ आपरेटर अपने बूथ पर केवल सांकेतिक बोर्ड लगा सकेंगे जिस पर लिखा होगा ‘ मोबाइल फोन के लिए रीचार्ज कूपन उपलब्ध हैं.’’ देशभर में रेलवे स्टेशनों पर करीब 2000 पीसीओ,एसटीडी बूथ हैं.

Advertisement
Advertisement