महबूबा से मिलन के लिए तड़पने वाले आशिकों के लिए एक बुरी खबर. आपकी माशूका आपसे कहीं ज्यादा अपने मोबाइल फोन से मोहब्बत करती है. क्यों चौंक गए? जी हां, हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के नतीजे यही कहते हैं.
‘ब्रिटिश पॉनब्रोकर बोरे’ की ओर से आस्ट्रेलिया में रह रहीं 4,000 हसीनों पर किए गए सर्वे में पाया गया है कि महिलाएं ब्वॉयफ्रेंड से हुए अलगाव को लेकर उतनी गमगीन नहीं होतीं जितना मोबाइल फोन को गंवा देने से.
सर्वे में शामिल की गयी हर दस महिलाओं में से चार ने कबूल किया कि किसी मर्द के बिना तो वे अपनी जिंदगी खुशी-खुशी गुजार सकती हैं लेकिन मोबाइल फोन के बिना उनका जीना दूभर हो जाएगा.
‘द डेली टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट बताती है कि सर्वे में ज्यादातर महिलाओं ने अपनी मां को जिंदगी का पहला प्यार करार दिया जबकि इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें सहेज कर रखने को ज्यादा अहमियत दी.
सर्वे में शामिल महिलाओं ने मां और अपनी तस्वीरों के बाद मोबाइल फोन को अपना ‘अजीज’ करार दिया जबकि इस रेस में सबसे पीछे रहे बेचारे ब्वॉयफ्रेंड जिन्हें चौथे पायदान पर काबिज होकर ही संतोष करना पड़ा.