अब तक आपने नेताओं को बैठकों के दौरान सोते हुए, झपकी लेते हुए या फिर बतियाते हुए तो देखा होगा, लेकिन अब दिल्ली में एमसीडी के अफसरों ने बैठकों के दौरान टाइम पास का नया तरीका निकाला है. एमसीडी के अफसर बैठकों में मोबाइल पर वीडियो गेम खेल कर अपना टाइम पास करते हैं.