छात्राओं के मेहंदी लगाने पर एतराज जताने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दाहोद जिले में एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल की कथित रूप से पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि दाहोद के सेंट स्टीफंस हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर सी रायप्पन को सोमवार को पीटा गया.
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
मानवाधिकार संगठन के डायरेक्टर फादर सेड्रिक प्रकाश ने बयान जारी कर दावा किया कि प्रिंसिपल पर कस्बे के एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने सोमवार को हमला किया था. इसके बाद रायप्पन ने दाहोद के डीएसपी के पास मामले की एफआईआर दर्ज कराई. हालांकि इस संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मेहंदी लगाने के मसले पर बढ़ा विवाद
फादर सेड्रिक ने बयान में बताया कि कुछ छात्राओं ने स्कूल में मेहंदी लगाकर आने की इजाजत मांगी थी. स्कूल अधिकारियों ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी थी, लेकिन सोमवार सुबह स्कूल की प्रार्थना की अगुवाई कर रही लड़कियों ने अपने हाथों में ढेर सी मेहंदी पोत रखी थी. उनसे कहा गया कि वह अपने हाथों को धोकर मेहंदी छुड़ा दें, क्योंकि स्कूल में इस तरह मेहंदी लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती. बयान के मुताबिक इसी दौरान बाहरी लोगों का एक समूह स्कूल में घुस आया और मीडिया भी उनके साथ था. यह लोग जानना चाहते थे कि स्कूल अधिकारियों ने लड़कियों से हाथ धोने को क्यों कहा गया.
हिंसा पर उतर आई भीड़
उन्होंने किसी की कोई बात नहीं सुनी और में स्कूल के प्रिंसिपल फादर सी रायप्पन को पीट दिया. उन्हें सिर और पेट में चोट आई. सेड्रिक प्रकाश ने बताया कि इन लोगों ने पत्थर भी फेंके, जिससे स्कूल की इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए. घटना के विरोध में सेंट स्टीफंस स्कूल के मैनेजमेंट और कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधी और स्कूल में पढ़ाई भी नहीं हुई.