पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक 11 वर्षीय किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशोरी जब स्कूल से लौट रही थी तब एक चाय की दुकान के मालिक कालू सिंह ने उसे पकड़ लिया और उससे बलात्कार किया.
घटना के समय वह व्यक्ति नशे में था. सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने लड़की का भारी रक्तस्राव होते देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने कालू सिंह की दुकान और उस शराब की दुकान में तोड़ फोड़ की जहां उसने शराब पी थी. उन्होंने सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.
हुगली के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद कालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता एक दिहाडी मजदूर की बेटी है.