आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के भीमुनीपत्तनम शहर के येगुवपेटा इलाके में 15 साल के एक लड़के ने 7 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि लड़की के अभिभावकों ने भीमुनीपत्तनम पुलिस के सामने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपी ने पहले बच्ची को फुसलाया, फिर बलात्कार किया. बच्ची आरोपी के ही समुदाय और इलाके की है.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पीड़िता को इलाज और मेडिकल टेस्ट के लिए विशाखापत्तनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भेजा गया.
पुलिस के अनुसार लड़की रात को राशन का सामान खरीदने के लिए अपने घर के पास की एक दुकान में गई, तब आरोपी उसे कथित तौर पर अपने घर में ले गया. तब उसके घर पर कोई नहीं था. आरोपी ने पीड़िता को मारा और उसके साथ बलात्कार किया.
इसके बाद लड़की खराब हालत में रोती हुई अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जब लड़के की तलाश की गई, तो उसे फरार पाया गया.