Indian Railways News Updates: भारतीय रेलवे ने 5000 से ज्यादा भर्ती के विज्ञापन को फर्जी करार दिया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से साफ कहा गया कि रेलवे ने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली है, ये विज्ञापन फर्जी हैं.
PIB ने रेलवे में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की खबर को फर्जी बताते हुए ट्वीट किया. जिसमें लिखा, अवेस्ट्रान इन्फोटेक द्वारा भारतीय रेलवे में नौकरियों का एक अखबार का विज्ञापन सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. रेल मंत्रालय ने कथित नोटिस में बताई नौकरियों को आउटसोर्स नहीं किया है. साथ ही योग्यता भी गलत है, रेलवे में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है.
.@RailMinIndia issues clarification about an advertisement regarding alleged recruitment in eight categories of posts on #IndianRailways
The said issuance of said advertisement in question is illegal; Railways to initiate strict against the agency
Read: https://t.co/DwVWUX8Ojn https://t.co/SEUO0kNM2z
— PIB India (@PIB_India) August 9, 2020Advertisement
दरअसल, विज्ञापन के मुताबिक आउटसोर्सिंग एजेंसी ने रेलवे के 8 पदों पर 5285 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए 750 रुपये शुल्क भी मांगा गया है. विज्ञापन में इन 5,285 वैकेंसियों में जूनियर असिस्टेंट के 600, कंट्रोलर 35, बुकिंग क्लर्क 430, गेटमैन 1200, कैंटीन सुपरवाइजर 350, केबिन मैन 780 और वेल्डर के 430 पद शामिल हैं. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि रेलवे में इन पदों पर सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
Clarification about an advertisement by a private agency in a newspaper regarding alleged recruitment in eight categories of posts on Indian Railways.
https://t.co/9FmPyOE5wa pic.twitter.com/qLOAv688Qb
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 9, 2020
विज्ञापन निकालने वाली एजेंसी ने सिर्फ पांच राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन मांगे हैं. रेल मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा कि ऐसी भर्तियों के झांसे में ना आएं. रेलवे की ओर से ऐसा कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.