scorecardresearch
 

BT MindRush 2019: 'ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार चलते रहेंगे साथ-साथ'

बिजनेस टुडे के सालाना लीडरशि‍प समिट माइंड रश 2019 में गुरुवार को मेकमायट्रिप के सीईओ राजेश मागो कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार का साथ-साथ अस्तित्व बना रहेगा. इस सत्र को उनके अलावा कॉरपोरेट जगत के कई अन्य दिग्गजों ने भी संबोधित किया.

Advertisement
X
बिजनेस टुडे लीडरशि‍प समिट माइंड रश 2019
बिजनेस टुडे लीडरशि‍प समिट माइंड रश 2019

ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे और इस तरह से आगे की यात्रा चलती रहेगी. बिजनेस टुडे के सालाना लीडरशि‍प समिट माइंड रश 2019 में गुरुवार को 'ब्रिक VS क्लिक' सत्र को संबोधित करते हुए मेकमायट्रिप के सीईओ राजेश मागो ने यह बात कही. इस सत्र को उनके अलावा कॉरपोरेट जगत के कई अन्य दिग्गजों ने भी संबोधित किया.

राजेश मागो ने कहा, 'आगे चलकर यह महत्वपूर्ण होगा कि आप हरसंभव तरीके से ग्राहकों के अनुभव को लगातार बेहतर करते हैं.'  बिजनेस टुडे माइंडरश कार्यक्रम इंडिया टुडे ग्रुप का बिजनेस पर आधारित सलाना आयोजन है. यह समिट अंतरराष्ट्रीय स्तर के लीडर्स और भारतीय उद्योग जगत के दिग्ग्जों के बीच प्रबंधन की सोच और व्यावसायिक रणनीतियों को तैयार करने के लिए विचारों के आदान-प्रदान करने का मंच देता है. इस कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी, गुरुवार को किया जा रहा है.

Advertisement

स्पेंसर्स रिटेल के एमडी देवेंद्र चावला ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'ऑनलाइन और ऑफलाइन का एकसाथ अस्तित्व बने रहने के लिए यह जरूरी है कि पूरा ध्यान ग्राहकों पर रहे.' उत्पादकता बढ़ाने के बारे में कोचिंग देने वाले और ट्रेनर डेविड वुड ने कहा, 'हम अपने कम्फर्ट जोन में इसलिए रहते हैं, क्योंकि हम अलग दिखने से डरते हैं.'

ऑनलाइन दुनिया से मिल रही प्रतिस्पर्धा के बारे में फरलेंको के सीईओ अजित करिम्पना ने कहा, 'थाली लगातार बड़ी हो रही है और आकार इतना बड़ा है कि हम सब इसमें खाना सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बाजार रिटेल स्टोर के लिए प्रतिस्पर्धी बनते जा रहे हैं.'

इसके पहले समिट में इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटोरियल निदेशक राज चेंगप्पा ने कहा, 'जॉन एफ केनेडी ने कहा था कि नेतृत्व और सीखना एक-दूसरे से अलग बात है. किसी लीडर को न केवल कोई कदम उठाना होता है, बल्कि जिन लोगों के लिए वह काम कर रहा है, उनको यह कदम दिखना भी चाहिए.' उन्होंने कहा लीडर्स को अपनी टीम के साथ क्रेडिट साझा करनी चाहिए और दूसरों को बढ़ावा देना चाहिए.

ड्रूम के संस्थापक और सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि किसी भी उद्यमी को अपने प्रस्तावों के खारिज होने के लिए तैयार रहना चाहिए. क्लोविया की को-फाउंडर और डायरेक्टर नेहा कांत ने कहा कि उद्यमिता एक तरह की सोच है. IKEA के इंडिया सीईओ पीटर बेटजेल ने कहा, 'स्मार्टफोन में नए चरण आने के साथ ही हमें अपने आपको बदलना होगा.'  

Advertisement

इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटोरियल निदेशक राज चेंगप्पा के वेलकम स्पीच के साथ हुई. शाम 6 बजे इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी वेलकम स्पीच देंगे. कार्यक्रम में कॉरपोरेट जगत के तमाम दिग्गजों के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मोंटेक सिंह अहलुवालिया, रजत कठुरिया, संजीव सान्याल और अजय शाह शामिल होंगे. शाम को बिजनेस टुडे बेस्ट सीइओज अवार्ड्स कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.  

Advertisement
Advertisement