scorecardresearch
 

मेट्रो मैन श्रीधरन ने की मोदी की तारीफ

मेट्रो मैन के तौर पर मशहूर ई श्रीधरन ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में कड़े फैसले से सरकार के निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी

मेट्रो मैन के तौर पर मशहूर ई श्रीधरन ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में कड़े फैसले से सरकार के निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी.

दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रीधरन ने शुक्रवार को कहा, 'हमारी बुनियादी समस्या सरकारी फैसले लेने में देरी की है और इसके लिए नौकरशाही जिम्मेदारी है. कड़े फैसले लेने के लिए हमारे पास आत्मविश्वास नहीं है.' हालांकि, श्रीधरन ने केंद्र या राज्य सरकार को दोषी नहीं ठहराया.

उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि मोदी देश में निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे. श्रीधरन ने कहा, 'मेरा मानना है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होगा. जो हमने देखा है फैसला उन्होंने (मोदी) अब तक किया वह काफी तेज है.

Advertisement
Advertisement