आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इंडिया टुडे ग्रुप कॉन्क्लेव 2014 में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि जयपुर से दिल्ली मैं प्राइवेट चार्टर से आया हूं, जिसका खर्चा इंडिया टुडे ग्रुप ने दिया. मोदी जी और राहुल जी भी बताएं कि उनके हेलीकॉप्टर और चार्टर का खर्चा कौन-कौन देता है.
आज मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने की कोशिश की. पहले से एप्वाइंटमेंट नहीं था. मुझे पुलिस भेजकर रोकवा दिया. लगा जैसे कि मैं आतंकवादी हूं. भूतपूर्व ही सही, मैं भी किसी राज्य का मुख्यमंत्री था. कम से कम एक चाय के लिए बुला लिए होते. कह देते बाद में मिलते हैं.
यूपीए ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड
केजरीवाल ने आगे कहा, 'बदलाव के दौर से गुजर रहा है भारत. सड़क पर जनता परेशान है.' यूपीए पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के मामले में यूपीए सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यूपीए तो चली जाएगी. कांग्रेस खत्म है. पिछले एक साल से देश के साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. बीजेपी वाले और मीडिया का एक हिस्सा नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने पर तुला है. पर हम 48 घंटे के गुजरात दौरे पर गए. देखकर बहुत दुखा हुआ. भ्रष्टाचार के बिना गुजरात में कोई काम नहीं हो रहा. सरकारी दफ्तर हो या फिर नौकरी पाने का मसला, हर जगह भ्रष्टाचार है.'
मोदी जी की कैबिनेट में ही भ्रष्टाचारी बैठे हैं
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी की कैबिनेट में ही भ्रष्टाचारी बैठे हैं. वहां किसानों की हालत बेहद खराब है. अगर देश के किसानों को इसके बारे में पता चले तो वो बीजेपी को वोट नहीं देंगे. किसानों से सस्ती दर में जमीन खरीदकर अडानी ग्रुप को कौड़ियों के भाव में जमीन दे दी गई. चरणका गांव में सोलर प्रोजेक्ट के नाम पर बीजेपी के विधायक ने जमीन हथिया ली. तो मोदी जी और रॉबर्ट वाड्रा में क्या फर्क. कुछ ऐसा ही काम तो हरियाणा में भी हो रहा है. वहां पर किसानों ने बताया कि टाटा नैनो प्रोजेक्ट के लिए 29000 करोड़ की सब्सिडी दी गई. किसान यही कहता है हमसे क्या गलती हो गई.'
अंबानी परिवार के दामाद हैं गुजरात सरकार के मंत्री
गुजरात के अपने दौरे के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'प्राइवेट हेल्थ सेंटर पर ताले लगे हुए हैं. मैं सामी के रेफरल अस्पताल में गया, वहां दो डॉक्टर थे एक नर्स थी. अस्पताल में कोई दवाई नहीं थी. मालिया गांव में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में दो डॉक्टर हैं. लोग कहते हैं इनमें से एक आता है और एक हफ्ते में कभी-कभार. ये हेल्थ का हाल है. तालुका में 618 स्टूडेंट का कॉलेज है, सिर्फ 2 टीचर है. एक-एक शिक्षक सैलरी 5300 रुपये महीने में हैं. इतने पैसे में घर कैसे चलाया जा सकता है. ये वहां पर शिक्षा का हाल है. मोदी जी के आंकड़ें भी झूठ बोलते हैं. मोदी जी ने कृषि में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. कृषि में -01.18 फीसदी का दर है. कहा गया कि 2002 के बाद गुजरात में कोई दंगे नहीं हुए, जबकि 6 दंगे हुए. मेहसाणा में लघु उद्योग बंद हो गए, कुल 147 फैक्ट्री बंद हो गईं. क्या सिर्फ अंबानी और अडानी का विकास होगा. अंबानी परिवार के दामाद सौरभ पटेल को उन्होंने गैस, पेट्रोल और माइनिंग का मंत्री बना दिया.'
गुजरात को अंबानी-अडानी चला रहे हैं
उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी कहते हैं जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म की जाए. यानी वहां कोई बाहरी जमीन नहीं खरीद सकता. कुछ ऐसा ही मोदी के राज्य में भी हो रहा है. 60 के बाद बसे लोगों से जमीन छीनी जा रही है. कच्छ में सिखों से जमीन छीनी जा रही है. पांच हजार करोड़ रुपये की जमीन जनता से छीनी जा रही है. सुरक्षा की बात करते हैं, मैं दो दिन गुजरात में था. तीन बार हमले हुए हम पर. जो मुख्यमंत्री दूसरे मुख्यमंत्री की रक्षा नहीं कर सकता वो गुजरात के लोगों को सुरक्षा क्या खाक करेगा. शुक्र है मेरा इनकाउंटर नहीं हुआ. गुजरात को मोदी नहीं चला रहे, अंबानी और अडानी चला रहे हैं. वहां हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं चलती. मोदी जी जवाब क्यों नहीं देते. मोदी जी मीडिया के सवाल नहीं लेते. जनता उनसे बात नहीं पूछना चाहती. पर कोई जवाब नहीं. राहुल गांधी और मनमोहन सिंह का भी यही हाल है. वहां कोई काम नहीं हुआ. जनता ये नहीं बता पाती कि वहां क्या विकास हुआ. मुझे कांग्रेस का एजेंट कहा जाता है. पर ये भी जान लो कि रॉबर्ट वाड्रा का खुलासा आम आदमी पार्टी ने किया था. बीजेपी वालों के पास ये कागजात थे. पर वे चुप रहे. दोनों पार्टी के बीच सांठगांठ है, दोनों ने सोचा कि हम अपने दामाद को बचाते हैं तुम अपने बचाओ. पर केजरीवाल ने आकर रायता फैला दिया.
दंगे होते नहीं, करवाए जाते हैं
केजरीवाल ने कहा, 'दंगा होते नहीं हैं, दंगे करवाए जाते हैं. इसमें किसी न किसी राजनीतिक पार्टी का हाथ होता है. एक नेता को सजा दे दो. सारे दंगें बंद हो जाएंगे. आम आदमी भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है, सुरक्षा चाहता है. ऐसा ही देश चाहती है आम आदमी पार्टी. हम जब दिल्ली में सरकार में थे, तब हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार कम किया. लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं खत्म हो सकता. मैं ऐसा नहीं मानता कि कड़े कदम उठाए पर और दोषियों को सजा देकर इसे कम किया जा सकता है. पूरा खत्म नहीं होगा पर 10 फीसदी तक लाया जा सकता है. हम जनलोकपाल लेकर आ रहे थे. पर बीजेपी-कांग्रेस ने उसे रोक दिया. व्यापारियों को तंग किया जाता है. उन्हें टैक्स के बोझ तले दाबकर काम नहीं करने दिया जाता. हेल्थ और शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. शिक्षा के स्तर में सुधार करने की जरूरत है. सरकारी स्कूल को निजी स्कूल से बेहतर करना होगा. हेल्थ पर ध्यान देना होगा. बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के बूते देश को आगे लाया जा सकता है. हमारे देश की जनता ए ग्रेड है, जिस पर थर्ड ग्रेड के राजनेता शासन कर रहे हैं.