बरसों इंतज़ार के बाद वो घड़ी आ गई है, जब नोएडा के लोग शान की सवारी मेट्रो पर चढ़कर दिल्ली में दाखिल होंगे. आज मेट्रो ट्रेन के नोएडा रूट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हो गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर सफर का शुभारंभ किया.
शुक्रवार से की जा सकेगी यात्रा
नोएडा शहर की तस्वीर और नोएडा वालों की तकदीर चमकने के लिए तैयार है, क्योंकि अब तैयार है मेट्रो. जाम के झाम, ऑटो वालों के अत्याचार और बसों के उबाऊ सफ़र से निजात दिलाने के लिए अब मेट्रो आ गई है. शुक्रवार के दिन 13 नवंबर को सुबह 6 बजे से नोएडा मेट्रो के दरवाज़े सभी के लिए खोल दिए जाएंगे. इस लम्हे की ख़ातिर नोएडावासियों ने तिल-तिल कर इंतज़ार किया है.
आगे की योजना का एलान मुमकिन
नोएडा में मेट्रो का आना, उनके हसीन सपने के पूरे होने जैसा है. अभी नोएडा, फ़िर ग्रेटर नोएडा और उसके बाद पूरा ज़िला. उम्मीद यहीं जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मायावती मेट्रो के अगले कदम के बारे में भी आज ऐलान कर सकती हैं.