नॉर्वे के समुद्र में एक अजीबो-गरीब मंजर सामने आया. 400 किलो भारी एक मिसाइल ने पलक झपकते ही लड़ाकू जहाज को तहस-नहस कर दिया और बावजूद इसके खुशी की लहर दौड़ गई.
दरअसल, नॉर्वे ने गुरुवार को अपने आधुनिकतम सबसोनिक नेवी मिसाइल का परीक्षण किया था. मिसाइल का निशाना कितना सटीक और मारक है, इसका परीक्षण करने के लिए नॉर्वे ने अपना ही एक पुराना नौसैनिक युद्धपोत के.एन.एम ट्रॉनहेम समुद्र में उतारा.
करीब 400 किलो वजनी और 4 मीटर लंबी स्टील्थ मिसाइल को माइक्रो-टर्बो टी.आई.आई 40 टर्बोजेट की मदद से सबसोनिक स्पीड से अपने निशाने की ओर छोड़ा गया. फिर पलभर में ही स्टील्थ मिसाइल ने बिलकुल सटीक निशाना लगाया और फ्रीगेट को भारी नुकसान पहुंचाया.
नॉर्वे की यह मिसाइल 150 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखती है और जिस तरीके से इसका परीक्षण सफल रहा, नॉर्वे को अपना एक युद्धपोत खोने का जरा भी गम नहीं हुआ होगा.