लोकसभा अध्यक्ष से हटने के कुछ ही दिनों पहले मीरा कुमार ने लोकसभा टीवी के सीईओ को बिना किसी कारण के तत्काल प्रभाव से हटने का आदेश दिया था. प्रभावित अधिकारी राजीव मिश्र ने कहा कि अचानक से उनका कार्यकाल समाप्त करने का कोई कारण नहीं बताया गया.
30 मई की तारीख से जारी पत्र में कहा गया है, 'अध्यक्ष ने लोकसभा टीवी के मुख्य कार्यकारी श्री राजीव मिश्र के कार्यकाल को 31 मई 2014 तक सीमित कर दिया है.' इस मामाले में मीरा कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है.
मिश्र ने आरोप लगाया कि उन्हें निकाले जाने के पीछे चैनल पर मीरा कुमार के चुनाव में बिहार के सासाराम से हारने की खबर चलाया जाना है. मिश्र ने कहा, 'मेरे साथियों ने बताया कि सासाराम सीट से उनके हारने की खबर चल जाने से मैडम बेहद नाराज हैं.'
लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक मीरा कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. 16वीं लोकसभा का सत्र 4 से 12 जून के बीच आयोजित किया जाएगा जिसमें नए सदस्य शपथ लेंगे और नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.