scorecardresearch
 

CAA पर मेघालय हिंसा में तीन हुई मरने वालों की संख्या, तनाव बरकरार

शनिवार की रात तक दो लोगों की मौत हुई थी, वहीं रविवार की सुबह प्रशासन की ओर से जारी बयान में देर रात एक और व्यक्ति की मौत होने की जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
हिंसक झड़प में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है (फाइल फोटो)
हिंसक झड़प में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है (फाइल फोटो)

  • शिलॉन्ग में हटा रात के 9 बजे लगा कर्फ्यू
  • लुमडिंगजरी समेत 3 इलाकों में कर्फ्यू जारी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पूरे देश में चल रहे प्रदर्शन के बीच शनिवार को मेघालय में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान हुई हिंसक झड़प में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है. शनिवार की रात तक दो लोगों की मौत हुई थी, वहीं रविवार की सुबह प्रशासन की ओर से जारी बयान में देर रात एक और व्यक्ति की मौत होने की जानकारी दी गई है.

अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी शिलॉन्ग में रात के समय लगाया गया कर्फ्यू रविवार की सुबह 8 बजे हटा लिया गया. लुमडिंगजरी, सदर थाना क्षेत्र और कैंटोमेंट बीट हाउस इलाकों में कर्फ्यू जारी है. शनिवार की रात 9 बजे कर्फ्यू लगाया गया था. वहीं, छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मेघालयः CAA पर हिंसा में मौत के बाद शिलॉन्ग में कर्फ्यू, 6 जिलों में इंटरनेट बंद

ईस्ट खासी हिल्स जिले के भारत और बांग्लादेश की सीमा से सटे इछामती इलाके में खासी स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) कार्यकर्ताओं और गैर आदिवासियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. जिलाधिकारी मतसिवोर डब्लू नोंगबरी ने कहा है कि शांति और अमन को खतरे की आशंका हैं. इससे जान-माल की हानि हो सकती है. जिलाधिकारी ने 1 मार्च की सुबह 8 बजे से इन क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: पिटते-पिटते जान बचाकर भागा युवक, आजतक को बताई आपबीती

इसके अलावा प्रशासन ने अफवाहों पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन खासी और जयंतिया हिल्स क्षेत्र के छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट और मैसेज सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है. ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) क्लाउडिया लिंगवा ने बताया कि सीएए के विरोध और इनर लाइन परमिट लागू करने की मांग को लेकर आयोजित रैली के दौरान झड़प हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए और जनता से शांति की अपील की. उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी.

Advertisement

सुरक्षित गुवाहाटी पहुंचाए गए 16 टूरिस्ट

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पर्वतीय राज्य से 16 टूरिस्ट सुरक्षित असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचाए गए हैं. टूरिस्ट की सहायता के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement