scorecardresearch
 

मेरठ: क्रिकेटर गगनदीप समेत दो की हत्या

देर रात यूपी अंडर 22 के क्रिकेटर गगनदीप सिंह और कबाब विक्रेता शहनवाज को गोलियों से भून दिया गया. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.

Advertisement
X

देर रात यूपी अंडर 22 के क्रिकेटर गगनदीप सिंह और कबाब विक्रेता शहनवाज को गोलियों से भून दिया गया. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.

कबाब खाने निकला था गगनदीप
घटना के समय गगनदीप शहर के लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित हंडिया मोहल्ला की एक दुकान में कबाब खाने आए थे. घटना को लेकर इलाके के लोगों में गहरा रोष और दहशत है. घटना के विरोध में आज लालकुर्ती बाजार बंद है.पुलिस के अनुसार हंडिया मोहल्ले में शहनवाज का मकान है जिसके निचले हिस्से में कबाब की दुकान है.

कार में सवार होकर भागे बदमाश
शुक्रवार रात क्रिकेटर गगनदीप अपने साथी अंकितपाल के साथ कबाब खाने आए, तभी वहां एक आल्टो कार आई और उसमें से निकले एक बदमाश कबाब विक्रेता से जल्दी कबाब देने को कहा, क्योंकि दुकान में उस समय काफी भीड़ थी इसलिए शहनवाज ने उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा.इस पर बदमाश ने शहनवाज को गाली देनी शुरु कर दी. तभी कार में सवार एक अन्य बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध कर आया और उसने रिवाल्वर निकाल कर शहनवाज की तरफ गोलियां चलानी शुरु कर दीं. गोलीबारी में शहनवाज के साथ ही वहां खड़े होकर कबाव ख रहे यूपी अंडर 22 के क्रिकेटर गगनदीप और पड़ोस की दुकान का चाय विक्रेता शरीफ भी घायल हो गया. गोलीबारी करने के बाद बदमाश जिस कार से आए थे उसी में सवार होकर माल रोड की तरफ फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement