शुक्रवार की रात इस देश का एक उभरता हुआ सितारा डूब गया. मेरठ में हुई एक फायरिंग की वारदात में क्रिकेटर गगनदीप की हत्या हो गई. ऑस्ट्रेलिया से अंडर-19 खेलकर लौटा गगनदीप सी के नायडू ट्रॉफी में हिस्सा लेने मेरठ पहुंचा था.