एक कुत्ते को छत से नीचे फेंकने वाले मेडिकल के छात्र और इस घटना का वीडियो बनाने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. यह वीडियो वायरल हो गया था और इसकी काफी आलोचना हुई थी, हालांकि छात्रों को जमानत मिल गई है. कॉलेज प्रशासन ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
आरोपियों को मिली जमानत
कुत्ते का फिलहाल इलाज चल रहा है, उसकी हालत ठीक है, जबकि दोनों मेडिकल छात्रों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. कुंद्राथुर के पुलिस निरीक्षक रूबान ने बताया, 'गौतम सुदर्शन और आशीष पाल को गिरफ्तार कर श्रीपेरंबदूर न्यायिक मेजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया.' उन्होंने बताया, 'अदालत ने उन दोनों को जमानत दे दी है. कुत्ते को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत ठीक है.'
छात्रों को कॉलेज ने किया सस्पेंड
एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र गौतम सुदर्शन ने कुत्ते को एक इमारत से नीचे फेंक दिया था और इस हरकत का वीडियो उसके दोस्त आशीष पाल ने बनाया था. वीडियो वायरल हुआ, तो पशु कल्याण कार्यकर्ताओं एंटनी क्लिमेंट रूबीन और जेनिफर जैकब ने शिकायत दर्ज करवाई. कॉलेज ने दोनों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.
Chennai: Two students, who threw a dog off a terrace in Chennai, have been suspended by their college.
— ANI (@ANI_news) July 6, 2016
पशु के साथ क्रूरता का आरोप
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 और पशुओं के साथ क्रूरता अधिनियम धारा 111-ए के तहत पशु के साथ क्रूरता करने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
टूट गई हैं पैरों की हड्डियां
रूबीन ने बताया कि खुशकिस्मती से कुत्ता बच गया और पशु चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है. उसके अगले और पिछले पैरों की हड्डियां टूट गई हैं. इलाज किया जा रहा है, लेकिन कुत्ते का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
कुत्ते का नाम रखा गया भद्रा
उन्होंने बताया, किसी भी पशु के साथ क्रूरता होते देखने पर लोगों को आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए. उन्हें कार्यकर्ताओं के दखल का इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्होंने बताया कि कुत्ते का नाम देवी भद्रकाली के नाम पर भद्रा रखा गया है.