scorecardresearch
 

ब्‍वॉयफ्रेंड को भेजती थी रूममेट के न्‍यूड वीडियो

एमबीए की एक छात्रा हॉस्‍टल में चोरी-छिपे अपनी रूममेट्स का न्‍यूड वीडियो शूट कर उन्‍हें ब्रिटेन में बैठे अपने एनआरआई ब्‍वॉयफ्रेंड को मेल कर देती थी.

Advertisement
X
Girl
Girl

एमबीए की एक छात्रा हॉस्‍टल में चोरी-छिपे अपनी रूममेट्स का न्‍यूड वीडियो शूट कर उन्‍हें ब्रिटेन में बैठे अपने एनआरआई ब्‍वॉयफ्रेंड को मेल कर देती थी.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक यह घटना केरल की है. पेरुमबूर कॉलेज की प्रिंसिपल ने लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक 23 साल की आरोपी लड़की पुनालुर की रहने वाली है और वो अपने एनआरआई ब्‍वॉयफ्रेंड के कहने पर रूममेट्स के वीडियो ईमेल के जरिए उसे भेजती थी.

पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने हॉस्‍टल के कमरे में हैंडीकैम रखा था, जो हमेशा रिकॉर्डिंग मोड में रहता था. मामले का पता तब चला जब एक लड़की ने उसके लैपटॉप में ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ उसकी चैट हिस्‍ट्री देख ली. इसके बाद तीनों लड़कियों ने हॉस्‍टल की प्रिंसिपल को इस बारे में बताया.

पुलिस के मुताबिक, 'हम साइबर पुलिस के साथ मिलकर यह पता लगा रहे हैं कि कहीं ये वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर तो शेयर नहीं किए गए हैं.'

Advertisement
Advertisement