उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने गत 12 जुलाई को इलाहाबाद में आपराधिक घटना में घायल इंडियन एक्सप्रेस, इलाहाबाद के संवाददाता विजय प्रताप सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विजय प्रताप सिंह एक जुझार, निडर एवं प्रतिभाशाली पत्रकार थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है.
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.