कांग्रेस के बड़े नेताओं से मौलवी बहुत नाराज हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने यह धमकी भी दी है कि अगर उनके खिलाफ कदम नहीं उठाए गए तो वे राहुल और सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र में जाकर उनके खिलाफ प्रचार करेंगे.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बुधवार को कुछ प्रमुख मुस्लिम नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली में वक्फ़ की प्रॉपर्टी हड़पी गई है और इसमें राजनेताओं का हाथ है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को जिम्मेदार बताया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की.
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना कल्बे जव्वाद ने अहमद पटेल पर दिल्ली और अन्य जगहों पर वक्फ की जमीन हड़पने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. मौलाना लखनऊ स्थित देश के सबसे बड़े शिया मस्जिद शाही असफी मस्जिद के प्रमुख मौलवी हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पटेल ने जमीन हड़पने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को गिरफ्तार भी करवा दिया. मौलाना ने कहा कि सोनिया गांधी ने अहमद पटेल को मामला सुलझाने को कहा लेकिन उनसे कई बार मिलने के बावजूद इसका कोई हल नहीं निकला.
अहमद पटेल से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन उनके एक करीबी ने कहा कि मौलवियों का आरोप गलत है और पटेल इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस मामले में समस्या यह है कि कई सारी एजेंसियां इसमें जुड़ी हुई हैं. इसलिए इसके हल में समय लगेगा. उसने यह भी कहा कि अहमद पटेल के खिलाफ यह मुहिम राजनिति से प्रेरित है.
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि हाईकोर्ट के ऑर्डर के बावजूद केन्द्र सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. अब इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा. शुक्रवार को मुस्लिम संगठन दिल्ली और लखनऊ में अहमद पटेल का पुतला जलाएंगे और उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो एक बड़ा जुलूस रविवार को निकाला जाएगा.