संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को बड़ी जीत मिली है. यूएनएससी ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. पाकिस्तान की धरती से जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आतंकी संगठन चलाने वाला मसूद अजहर भारत में कई आतंकी हमले कर चुका है. उसके गुनाहों की सूची में सबसे ताजा नाम पुलवामा हमले का है. 14 फरवरी को सीआरपीफ केकाफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
पुलवामा हमले के बाद से भारत मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर अपनी कोशिश शुरू कर दी थी. लेकिन उसको जीत बुधवार को मिली. मसूद अजहर तो वैश्विक आतंकवादी घोषित हो गया है, लेकिन अपने परिवार में वो अकेला नहीं है जो आतंकी वारदातों की साजिश रचता है. उसका पूरा परिवार यही खूनी खेल खेलता है. परिवार की दूसरी पीढ़ी भी या तो दुनिया की किसी कोने में बैठकर आतंकी साजिश रच ही है या तो आतंक की ट्रेनिंग ले रही है.
पुलवामा समेत देश में कई बड़े आत्मघाती हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का जन्म बहावलपुर, पाकिस्तान में 10 जुलाई 1968 को हुआ. अजहर का पिता अल्लाह बख्श शब्बीर एक सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक था. उसका परिवार डेयरी और पॉल्ट्री के कारोबार से जुड़ा था. मसूद अजहर ने बानुरी नगर, कराची के जामिया उलूम उल इस्लामिया नामक मदरसे से शिक्षा हासिल की.
यहीं उसका संपर्क हरकत-उल-अंसार नामक संगठन से हुआ. जो उस वक्त अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन था. वह उर्दू पत्रिका साद-ए-मुजाहिद्दीन और अरबी पत्रिका सावत-ए-कश्मीर का संपादक भी था.
ये है मसूद अजहर का पूरा परिवार
अल्लाह बख्श शब्बीर और रुकय्या बीबी के घर में जन्मे मसूद अजहर की पत्नी का नाम शाजिया है. जिससे उसके दो बेटे वलिउल्लाह और अब्दुल्ला हैं. अब्दुल्ला अफगानिस्तान और जम्मू और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रहा है. वहीं वलिउल्लाह जेहाद की ट्रेनिंग ले रहा है.
मसूद अजहर के अलावा उसके 5 भाई और 6 बहनें हैं. मसूद अजहर का बड़ा भाई मोहम्मद ताहिर अनवर अस्कारी अफेयर्स का कमांडर है. इसका बड़ा बेटा अफगानिस्तान में है.
अजहर का दूसरा बड़ा भाई मोहम्मद इब्राहिम अजहर है. वह अफगान ऑपरेशन की देखरेख करता है. इसके उस्मान और उमर दो बेटे थे. दोनों ही जम्मू और कश्मीर में मारे गए. दो बेटों की मौत के बाद इब्राहिम ने हुजाइफा नाम के एक लड़के को गोद लिया. इसने बहवालपुर में मरकज-उस्मान-ओ-अली में जेहाद की ट्रेनिंग ली.

मसूद अजहर का छोटा भाई अब्दुल राउफ है जो जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेड है. इसके 4 बेटे और 2 बेटियां हैं. हसन, अहमद, मुसा और महमूद इसके 4 बेटे हैं. मसूद अजहर का एक और छोटे भाई तल्हा सैफ भी है. जिसकी पत्नी ब्रिटिश है. इसके 3 बेटे और 1 बेटी हैं. तल्हा सैफ के बाद मोहम्मद अम्मर का नंबर आता है, जिसके 1 बेटे और 1 बेटी है.
बहनें और बहनोई
5 भाइयों के अलावा मसूद अजहर की 6 बहनें भी हैं. इनमें सबसे बड़ी बहन का नाम जहारा बीबी है. इसके पति का नाम हाफिज जमील है. जो बहावलपुर में ही रहता है और मरकाज सुब्हान-अल्लाह संगठन चलाता है.
इसके बाद अब्दा बीबी का नंबर आता है. जिसकी शादी मोहम्मद तायूब से हुई. राबिया बीबी मसूद अजहर की एक और बहन है. जिसके पति का नाम अब्दुल राशिद है. वह बहावलपुर में मरकज उस्मान-ओ-अली में ट्रेनिंग का काम देखता है.
सादिया बीबी बहनों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. इसकी शादी युसूफ अजहर से हुई जो बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद मरकज का नेतृत्व करता है. इसके बाद साफिया बीबी है, जिसका पति अनस है. ये उस्मान-ओ-अली के नाम से एक संगठन चलाता है. सबसे आखिर में सोमायरा बीबी है. जिसका पति मंसूर अहमद है. वह उस्मान-ओ-अली के डिफेंस विंग का कामकाज देखता है.