scorecardresearch
 

सिर्फ जीत ही नहीं, कई समानताएं हैं 'आप' और एसडीएफ में

दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी (आप) ने इतिहास रच दिया . बिल्कुल ऐसा ही कुछ बीस साल पहले सिक्किम में हुआ था. जब वहां 1993 में बने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने अगले साल ही राज्य में अपनी सरकार बना ली थी. और उसकी ये सत्ता आज तक कायम है. आइए, एक नजर डालते हैं 'आप' और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट की कुछ समानताओं पर-

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल कहीं पवन चामलिंग की राह पर तो नहीं
अरविंद केजरीवाल कहीं पवन चामलिंग की राह पर तो नहीं

दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी (आप) ने इतिहास रच दिया . बिल्कुल ऐसा ही कुछ बीस साल पहले सिक्किम में हुआ था. जब वहां 1993 में बने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने अगले साल ही राज्य में अपनी सरकार बना ली थी. और उसकी ये सत्ता आज तक कायम है. आइए, एक नजर डालते हैं 'आप' औ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट की कुछ समानताओं पर-

1. एसडीएफ ने स्थापना के अगले साल अपनी सरकार बना ली थी. उसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी गठन के कुछ माह बाद ही 2013 में दिल्ली में सत्ता हासिल की थी. और 2015 के इस चुनाव में अभूतपूर्व बहुमत से सरकार बनाई.

2. एसडीएफ की विचारधारा जनतांत्रिक समाजवाद पर आधारित है. जनता के शासन की कल्पना के साथ पार्टी में सभी धर्मों और वर्गों के लिए समान अधिकार हैं. वैसे ही आम आदमी पार्टी की विचारधारा स्वराज पर आधारित है. यानी अपना राज, जनता का राज.

3. दिल्ली और सिक्किम, दोनों ही राज्यों का आकार छोटा है. दिल्ली में नौ जिले हैं. तो सिक्किम में चार. एसडीएफ ने जिस तरह से जिलावार बुनियादी मुद्दों को लेकर शोध किया. वैसे ही आप की एक टीम पिछले दो साल से दिल्ली में कर रही है.

4. एसडीएफ 1994 के चुनाव के बाद पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व में निरंतर सत्ता में है. 1999 और 2004 के विधानसभा चुनाव की सफलता के साथ इस पार्टी ने अपनी स्थिति और मजबूत की. 2009 के चुनावों में एसडीएफ ने राज्य की सभी 32 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसके बाद सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर भी कब्जा कर लिया. आम आदमी पार्टी ने 2013 के विधान सभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 28 सीटें हासिल की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2014 में पंजाब से पार्टी के चार सांसद भी चुने गए. और हाल के चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत का परचम लहराया दिया.

5. पहाड़ी इलाका होने की वजह से सिक्किम में ज्यादा इंडस्ट्री आदि नहीं हैं. आय का सबसे बड़ा साधन टूरिज्म है. एसडीएफ सरकार कम संसाधनों के बावजूद जनता को ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश करती रही. आम आदमी पार्टी भी दिल्ली की जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना चाहती है. जिनमें सड़क, पानी और बिजली प्राथमिकता है. दिल्ली सरकार की आय के बड़े स्रोत सेल्स टैक्स और एक्साइज ही हैं.

6. सिक्किम सरकार ने राज्य के लोगों को राहत देने के लिए सभी करों और वैट में कटौती कर रखी है. जिसकी वजह से जनता पर ज्यादा दबाव नहीं रहता. इसी तरह आप भी राज्यों के करों में छूट की पक्षधर है. ताकि दिल्ली के निचले तबके को राहत मिल सके

7. एसडीएफ ने अपनी सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बना रखा है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए व्यापक स्तर पर निगरानी होती है. सभी सरकारी कार्यों के लिए समय निर्धारित है. सभी राजकीय कार्यों में पारदर्शिता बनाकर रखी जाती है. टैक्स का पूरा सिस्टम ऑनलाइन है. आम आदमी पार्टी भी सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता की बात करती है.

8. एसडीएफ की सरकार ने राज्य के बुनियादे ढांचे को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. जनता को कई अभियानों में सीधे तौर पर शामिल किया. राज्य को साफ सुधरा बनाने के लिए मुहीम चलाई. आप भी उसी तरह दिल्ली को साफ सुथरा बनाने का वादा करती है. स्लम और जेजे कॉलोनियों में विकास कर सफाई और हरियाली स्थापित करना पार्टी का मकसद है. सिक्किम सरकार ने राज्य के नागरिकों को उनके शहरों के विकास और सफाई के लिए जिम्मेदार बनाया. आप भी दिल्ली वालों को यही सबक देना चाहती है कि राज्य के नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी का पालन करें. सार्वजनिक सम्पत्ति के प्रति जागरुक हों.

9. हर राजनीतिक दल से कुछ संगठन और होते हैं. युवा, महिला एवं छात्र संगठन आदि. लेकिन एसडीएफ के दस अलग-अलग फ्रंटल संगठन हैं. जिनमें युवा, महिला, छात्र के अलावा मजदूर, सेवा निवृत्त कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अलावा वाहन चालक संगठन भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी भी इसी दिशा में संगठन का विस्तार कर रही है. आप ने ऑटो चालकों का एक संगठन आम आदमी पार्टी ऑटो संगठन 'आस' बना रखा है.

10. एसडीएफ की सरकार जनता को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ सेवाएं दे रही है. राज्य सरकार के कुल बजट का 30 फीसदी शिक्षा पर खर्च होता है. आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी कुछ ऐसा ही है. पार्टी दिल्ली में मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ सेवाओं की वकालत करती रही है. चुनाव में यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी रहा.
 
11. राज्य में लोगों को साइबर और इंटरनेट फ्रेंडली बनाने के लिए सिक्किम सरकार ने साइबर विलेज योजना शुरू की है. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों के लोगों को इंटरनेट के ज़रिए सूचनाएं और खेती संबधी जानकारी एकत्र करने में सुविधा होगी. इसी तरह आप ने चुनाव एजेंडे में दिल्ली को मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने का ऐलान किया था. ताकि हर दिल्लीवासी इंटरनेट का मुफ्त इस्तेमाल कर सके.

Advertisement
Advertisement