scorecardresearch
 

विवादित बयान से एक दिन पहले मणिशंकर ने दिग्गजों को दी थी दावत, अब रह गए अकेले

इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, नटवर सिंह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और पाकिस्तान के मौजूदा हाई कमिश्नर सुहेल महमूद समेत तमाम पूर्व डिप्लोमेट बैठक में शामिल थे.

Advertisement
X
मण‍िशंकर अय्यर
मण‍िशंकर अय्यर

कांग्रेस में अपने करियर पर स्टॉप लगने से पहले, मणिशंकर अय्यर ने अपने घर पर एक बड़ी दावत और बैठक रखी थी. यह महत्वपूर्ण बैठक भारत-पाक रिश्तों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी और इसमें कांग्रेस पार्टी के अलावा कई और क्षेत्रों के दिग्गज भी शामिल थे.

इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, नटवर सिंह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी और पाकिस्तान के मौजूदा हाई कमिश्नर सुहेल महमूद समेत तमाम पूर्व डिप्लोमेट बैठक में शामिल थे.

इस मौके पर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को बेहतर बनाने और कश्मीर मसले को समझाने पर अलग-अलग नेताओं ने भाषण दिया, जिसमें पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह भी ने भी अपनी बात रखी.

इसके अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उनको 'नीच इंसान' बता दिया, जिसके चलते सियासी बवंडर खड़ा हो गया और अंत में मणिशंकर अय्यर को पार्टी ने कांग्रेस से बेदखल कर दिया. हालांकि बाद में मणिशंकर अय्यर ने माफी मांगी और कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं.

Advertisement

नटवर ने भी नहीं दिया साथ, बोले- वे बहुत अच्छी हिंदी जानते हैं

मणि‍शंकर अय्यर की दावत में शामिल होने वाले नटवर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. नटवर ने कहा,' अय्यर को ऐसा कहना नहीं चाहिए था, यह उन को शोभा नहीं देता है. किसी के लिए भी नहीं. खासतौर से प्रधानमंत्री के लिए अगर आप कुछ कह रहे हैं, तो सोच-समझकर बोलना चाहिए. इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने उनको सस्पेंड कर दिया. मैं उनको 40 बरस से जानता हूं. सब जानते हैं, अच्छी हिंदी बोलते हैं मणिशंकर अय्यर साहब.'

Advertisement
Advertisement