scorecardresearch
 

SC की उलझन, पति लाया तलाक के और पत्‍नी लाई साथ रहने के ऑर्डर

सुप्रीम कोर्ट के सामने एक केस को लेकर ऐसी उलझन सामने आई कि मामले को सुलझाने के लिए वरिष्‍ठ वकील की नियुक्ति करनी पड़ी. दरअसल, एक शख्‍स केरल के फैमिली कोर्ट से तलाक के ऑर्डर जबकि उसकी पत्‍नी मुंबई के कोर्ट से साथ रहने के ऑर्डर लेकर आई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सुप्रीम कोर्ट के सामने एक केस को लेकर ऐसी उलझन सामने आई कि मामले को सुलझाने के लिए वरिष्‍ठ वकील की नियुक्ति करनी पड़ी. दरअसल, एक शख्‍स केरल के फैमिली कोर्ट से तलाक के ऑर्डर जबकि उसकी पत्‍नी मुंबई के कोर्ट से साथ रहने के ऑर्डर लेकर आई.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक महिला ने कोर्ट में कहा कि उसका पक्ष सुने बिना ही केरल कोर्ट ने तलाक का एकतरफा फैसला सुना दिया था, जो कि अन्याय है. महिला का यह भी कहना है कि कोर्ट के पास मेरे पति की याचिका के आधार पर हमारी शादी तोड़ने का अधिकार भी नहीं था. जस्टिस रंजना पी. देसाई और एन.वी. रमन की बेंच के सामने महिला ने बताया कि बांद्रा कोर्ट ने 2 दिसंबर 2009 को उसके वैवाहिक अधिकारों की बहाली का आदेश दिया था. वहीं, महिला के पति ने 16 जनवरी, 2013 को केरल के एक कोर्ट से तलाक का आदेश लिया था.

मामले के विरोधाभास को देखते हुए बेंच ने सीनियर ऐडवोकेट वी. गिरी को इस मामले में परामर्शदाता नियुक्त किया और इसका समाधान निकालने के लिए कहा. गिरी ने कोर्ट को बताया कि अभी दोनों पक्षों ने अपने फैसलों को ऊपरी अदालतों में चुनौती नहीं दी है.

Advertisement

आपको बता दें कि महिला ने साल 2012 में पति से अलग होने के बाद गुजारा भत्ता लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. वी. गिरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह शख्स अपनी पत्नी को साल 2013 में 40 हजार रुपये का गुजारा भत्ता दे रहा था, लेकिन पत्नी की शिकायत थी कि उसे भत्ता नहीं मिल रहा है. अब मामले पर शोध करने के बाद वी. गिरी ने कोर्ट को सुझाव दिया कि सुप्रीम कोर्ट पत्नी को केरल हाई कोर्ट में अपील करने की इजाजत दे, लेकिन महिला ने तलाक के आदेश को चुनौती देने से साफ इनकार कर दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने गिरी से कहा कि वह इस केस के महत्वपूर्ण बिंदुओं को तैयार कर कोर्ट में जमा करवाए और यह भी बताए कि किस तरह से मामले को सुलझाया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई बुधवार को रखी है, जिसमें सीनियर एडवोकेट वी. गिरी इस मामले को सुलझाने के लिए सुझाव देंगे.

Advertisement
Advertisement