देशभर में बढ़ते रेप के मामलों से लोगों में गुस्सा है वहीं हमारे नेता और खाप पंचायत इन बढ़ते रेप मामलों के लिए अजीबो-गरीब कारण बताते रहते हैं. कोई 'चाऊमीन' को इसके लिए दोषी मानता है तो कोई महिलाओं के प्रति लोगों की वेस्टर्न सोच को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं के प्रति ‘वेस्टर्न सोच’ रेप का कारण है और यह सोच भारतीय दर्शन के विरुद्ध है कि महिलाएं पुरुषों के अधीनस्थ हैं.
जोशी ने कहा, ‘वेस्टर्न सोच और भारतीय अवधारणा के बीच अंतर यह है कि एक उन्हें (महिलाओं को) कमजोर मानता है और हम उन्हें मां मानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि आप उन्हें कमजोर मानते हैं आप उनसे बलात्कार करते हैं और हम उन्हें मां मानते हुए उनकी पूजा करते हैं.’