scorecardresearch
 

मरणोपरांत 'भारत रत्न' से नवाजे गए मदन मोहन मालवीय, आडवाणी, बादल को पद्म विभूषण

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में कई नेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात लोगों को देश के उच्च सम्मानों से नवाजा. पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया.

Advertisement
X
लाल कृष्ण आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में कई नेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात लोगों को देश के उच्च सम्मानों से नवाजा. पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को भारत रत्न से नवाजा गया था. उनके बीमार होने के कारण प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति यह सम्मान प्रदान करने खुद उनके आवास पहुंचे थे.

हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस साल के पुरस्कारों में दो भारत रत्न, तीन पद्म विभूषण, 12 पद्म भूषण तथा 34 पद्म श्री पुरस्कार थे.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

Advertisement

राजनीतिक टीकाकार व पत्रकार स्वपन दास गुप्ता, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज तथा माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के संस्थापक बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स एवं जाने-माने टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा को पद्म भूषण से नवाजा गया.

गेट्स दंपति हालांकि खुद यह सम्मान ग्रहण करने के लिए नहीं आ सके. वहीं, प्रसून जोशी, संजय लीला भंसाली तथा तारक जानूभाई मेहता उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें राष्ट्रपति ने पद्मश्री से नवाजा.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement