scorecardresearch
 

खडगे ने रेल मंत्री का कार्यभार संभाला

रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि वह प्राथमिकताएं तय करने से पहले रेलवे से जुडे विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

Advertisement
X
Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि वह प्राथमिकताएं तय करने से पहले रेलवे से जुडे विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

खडगे ने रेल भवन में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा, 'मैं मुद्दों पर चर्चा करूंगा और फिर मुझे प्राथमिकताएं तय करनी होंगी.' प्राथमिकताओं के बारे में पूछने पर खडगे ने कहा कि जब तक वह अधिकारियों से बात नहीं कर लेते, इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

कर्नाटक के गुलबर्गा क्षेत्र से सांसद खडगे पिछले 4 साल में छठे रेल मंत्री हैं. उनसे पहले रेल मंत्री रहे पवन कुमार बंसल को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर पिछले महीने इस्तीफा देना पडा था.

रेलवे बोर्ड में रिक्त पदों के बारे में पूछने पर खडगे ने कहा कि वह इस बारे में अधिकारियों से बात करेंगे कि कम से कम समय में क्या कुछ किया जा सकता है.

रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार जेल में बंद हैं और निलंबित चल रहे हैं. उन पर पूर्व रेल मंत्री बंसल के रिश्तेदार विजय सिंगला को रिश्वत देने का आरोप है. सदस्य (यातायात) का पद खाली है. बोर्ड अध्यक्ष विनय मित्तल और वित्त आयुक्त विजयकांत 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement