scorecardresearch
 

पर्रिकर अगर राजा मान सिंह, जेटली टोडरमल हैं तो बाकी रत्न कहां हैं?: खड़गे

लोकसभा में हंगामे के बीच सोमवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला. जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बात पर अचानक पीएम मोदी हंस दिए.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकसभा में हंगामे के बीच सोमवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला. जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बात पर अचानक पीएम मोदी हंस दिए.

दरअसल सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर हमलावर मुद्रा में थे. खड़गे ने कहा कि पीएम ने कहा था कि एक लाख करोड़ में अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन आएगी. अब 2 साल में बुलेट ट्रेन नहीं आई. एक साल में 62 बार ट्रेन डिरेल हुई है. बजट में एक्सीडेंट को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया. खड़गे ने इसके बाद कहा कि 'आपका तो ऐसा है कि आपका प्रेम मेरे से है और शादी किसी और से है.' खड़गे की इस बात पर पीएम मोदी को हंसी आ गई.

Advertisement

बाकी रत्न कहां हैं
खड़गे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मोदी जी ने कहा कि जैसे अकबर के दरबार में सात रत्न थे, ऐसे मेरे रत्न मनोहर पर्रिकर हैं. पर्रिकर अगर राजा मान सिंह, जेटली टोडरमल हैं तो बाकी रत्न कहां हैं?

खड़गे का करारा हमला
बजट को लेकर खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने देश से झूठे दावे किए. ये सरकार सिर्फ भाषण में तेज है. खड़गे ने पूछा- बुलेट ट्रेन का क्या हुआ? रेल हादसों पर सरकार को जवाब देना चाहिए. पहले सरकार ने मनरेगा का मजाक उड़ाया लेकिन अब इसका बजट बढ़ा दिया गया है.

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने नोटबंदी के फैसले का बचाव किया. महेश शर्मा ने कहा कि देश की तस्वीर बदलने के लिए इस सरकार ने बड़े और साहसिक फैसले लिए हैं. महेश शर्मा ने कहा कि साहसिक फैसलों के लिए 56 इंच का सीना चाहिए होता है और इस सरकार ने कभी भी कड़े फैसलों से मुंह नहीं मोड़ा है.

 

नोटबंदी एक गलत फैसला
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने लोकसभा में कहा कि देश में इस वक्त कोई अपनी बात नहीं रख सकता. अपने तरीके से रह नहीं सकता. क्योंकि इस वक्त देश में अघोषित इमरजेंसी है. खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा की नोटबंदी का फैसला ठीक नहीं था. आम आदमी को इससे बहुत परेशानी हुई किसानों को परेशानी हुई. छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ. ऐसा किसी देश में नहीं है. कहीं भी नहीं है कि अपने ही पैसे निकालने के लोगों को लाइन में लगना पड़े. पर सरकार को नोटबंदी का फैसला करना था तो पूरी तैयारी के साथ करना चाहिए था. तैयारी क्यों नहीं की गई? मोदी सरकार हर मामले में फेल है. चाहे किसानों का मामला हो, मनरेगा का मामला हो, रेल में भी फेल हुई है. मोदी जी केवल भाषण करना जानते हैं. भाषण से पेट नहीं भरता.

Advertisement

देश में अघोषित इमरजेंसी

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि देश में इस वक्त कोई अपनी बात नहीं रख सकता, अपने तरीके से रह नहीं सकता, क्योंकि इस वक्त देश में अघोषित इमरजेंसी है. उन्होंने कहा, 'हम नोट बंदी पर चर्चा करना चाहते थे. आज भी तैयार हैं, लेकिन यह सरकार चर्चा नहीं करना चाहती थी.' कांग्रेसी नेता का कहना था कि इस सरकार के आने के बाद किसान बहुत परेशान हैं, आत्महत्या बढ़ी है. उनको अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है. एग्रीकल्चर में ग्रोथ नहीं बढ़ा है.

कांग्रेस ने बचाया प्रजातंत्र, इसलिए PM बन पाए मोदी
पिछले 60- 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया इस आरोप पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने ही प्रजातंत्र को बचाया है. संविधान को बचाया है. लेकिन आप लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, तोड़ रहे हैं. अगर कांग्रेस ने संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा न की होती तो नरेंद्र मोदी देश के प्राइम मिनिस्टर न बन पाते, इसी वजह से वे आम परिवार से निकलकर देश के प्राइम मिनिस्टर बन पाए. खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने देश के लिए कुर्बानी नहीं दी, शहादत नहीं दी, जबकि कांग्रेस में चाहे वह इंदिरा गांधी हो या राजीव गांधी, बहुत से लोगों ने शहादत दी है.

Advertisement

महेश शर्मा ने लोकसभा में कही ये अहम बातें-
-दो साल में 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई.
-जनधन योजना के जरिए लोगों को बैंकिंग सिस्टम में शामिल किया गया.
-बड़े फैसलों के लिए 56 इंज का सीना और उसके पीछे धड़कता हुआ दिल चाहिए. और उसकी जीती जागती मिसाल हमारे प्रधानमंत्री मोदी हैं.
-हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया.
-हमारी सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. आपने वीर सबूतों से वीरता के सबूत मांगे हैं.
-आठ नवंबर को काले धन पर चोट की. पीएम ने भ्रष्टाचारी नेताओं पर वार किया है.
-24 घण्टे में लोगों के पास नई करेंसी मिल गई. पूरे देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी रही.

Advertisement
Advertisement