scorecardresearch
 

फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, संजय कुटे ने ली शपथ

फडणवीस सरकार में आज 13 नए मंत्रियों ने शपथ ली. पिछले साल पांडुरंग फुंडकर का निधन हो गया था जिसके बाद एग्रीकल्चर मंत्रालय खाली हो गया था. बीजेपी कोटे से 10, शिवसेना कोटे से 2 और आरपीआई कोटे से एक मंत्री ने शपथ ली

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का कुछ देर में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल हो चुका है. राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. फडणवीस सरकार में 23 कैबिनेट और 16 राज्यमंत्री हैं. इसमें से पांडुरंग फुंडकर का निधन हो गया था और गिरीश बापट सांसद बन गए हैं. वहीं शिवसेना के दीपक सावंत मंत्रिपद से इस्तीफा दे चुके हैं. आज 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.

बीजेपी कोटे से 10, शिवसेना कोटे से 2 और आरपीआई कोटे से एक मंत्री ने शपथ ली. बीजेपी कोटे से कांग्रेस के पूर्व विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल मंत्रिपद की शपथ ली.वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा अमरावती के मोर्शी से बिजेपी विधायक अनिल बोंडे भी आज शपथ ली.

कौन-कौन से मंत्री लेंगे शपथ-

- औरंगबाद से विधायक अतुल सावे

- पुणे के मावल से बिजेपी विधायक संजय भेगड़े

Advertisement

- पश्चिम महाराष्ट्र सांगली जिले के मिरज से बीजेपी विधायक सुरेश खाड़े

- विदर्भ के बुलढ़ाणा जिले के जलगाव जामोद से बीजेपी विधायक संजय कूटे

- विदर्भ के यवतमाल रालेगांव से बीजेपी विधायक अशोक उईके

- मुंबई बांद्रा से बीजेपी विधायक आशीष शेलार-विदर्भ से बीजेपी एमएलसी परिणय फुके

- मुंबई चारकोप से बीजेपी विधायक योगेश सागर-शिवसेना कोटे से जयदत्त श्रीरसागर भी शपथ लेंगे. वह एनसीपी से विधायक पद का इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुए थे.

- शिवसेना के एमएलसी तानाजी सावंत-RPI कोटे से अविनाश महातेकर

इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस का ये अंतिम कैबिनेट विस्तार है. सरकार में साथी शिवसेना और RPI का खास ध्यान रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद शिवसेना को देने का फैसला किया गया था, लेकिन शिवसेना के द्वारा इसे अस्वीकार किया. इस कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटिल, पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता जयदत्त शीरसागर इस कैबिनेट में शामिल होने वाले बड़ा नाम हैं.

अभी सरकार में 3 कैबिनेट मंत्रालय खाली हैं. इसमें एक पांडुरंग फुंदकर का एग्रीकल्चर मंत्रालय है. उनका पिछले साल निधन हो गया था, जबकि गिरीश बापट ने पुणे से लोकसभा चुनाव जीता है. वहीं सीन के डॉक्टर दीपक सावंत को लोकसभा टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार में इस बार युवा चेहरों को भी जगह दी जा सकती है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी और ओबीसी चेहरा संजय कुटे भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. RPI के रामदास अठावले भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं. प्रवक्ता अविनाश महातेकर भी मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि शिवसेना ने उपमुख्यमंत्री पद लेने से साफ इनकार कर दिया. जबकि बीजेपी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement