मुंबई में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल है. फिलहाल मुंबई वासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से ना निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से 6 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं. कई का रूट बदला गया है.
Maharashtra: Kalyan railway station waterlogged following incessant rain in the city. pic.twitter.com/JY0w44Ygy8
— ANI (@ANI) August 4, 2019
मौसम विभाग की ओर से शनिवार रात ही भारी बारिश के संकेत दे दिए गए थे. रविवार तड़के से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कल्यान रेलवे स्टेशन पर ट्रैक तक पानी में डूब गया है. वहीं, सांताक्रूज और नागपाड़ा में जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ठाणे, पालघर, रायगड़, रत्नगिरि और सिंधुदुर्ग इलाकों में बारिश भारी बारिश हुई है. इसके अलावा तेज हवाएं भी आफत बनी हुई हैं.
Mumbai: Streets waterlogged following heavy rain in the city; #visuals from Sion. #Maharashtra pic.twitter.com/3lVp8Ahv70
— ANI (@ANI) August 4, 2019
Mumbai: Water-logging in Milan Subway of Santa Cruz area following heavy rainfall pic.twitter.com/KvK4gkwu2N
— ANI (@ANI) August 4, 2019
बता दें कि भारी बारिश को देखते हुई कई इलाकों में रेड अलर्ट किया गया है. शनिवार को नवी मुंबई स्थित पांडवकडा फॉल में चार छात्राएं डूब गई थीं. वे पिकनिक के लिए सुबह यहां पहुंची थीं. इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फिलहाल एक एक छात्रा का शव बरामद होने का जानकारी है.