महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कांग्रेस और राकांपा के बीच समझौता हो गया है. कांग्रेस 26 और राकांपा 22 लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी.
यह तय हुआ है कि रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई को दोनों पार्टियां अपने-अपने हिस्से से एक-एक सीट देंगी. कांग्रेस ने अपने खाते से शिरडी की सीट अठावले को दी है, जबकि एनसीपी अमरावती की सीट उन्हें दे रही है. पिछली बार कांग्रेस ने 27 और एनसीपी ने 21 सीटों से उम्मीदवार उतारे थे.