scorecardresearch
 

मदुरै: पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, 16 की मौत

बीती रात मदुरै में एक पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. वडाक्‍कमपट्टी के वीबीएम नाम की फैक्ट्री में धमाका उस समय हुआ जब बनाए गए पटाखों को इकट्ठा किया जा रहा था.

Advertisement
X

बीती रात मदुरै में एक पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. वडाक्‍कमपट्टी के वीबीएम नाम की फैक्ट्री में धमाका उस समय हुआ जब बनाए गए पटाखों को इकट्ठा किया जा रहा था.

धमाका इतना जबर्दस्त था कि मौके पर ही कई मजदूरों के साथ फैक्ट्री मालिक की पत्नी और मां ने दम तोड़ दिया. दो लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. फैक्ट्री की तीन इमारतों सहित फैक्ट्री का गोदाम पूरी तरह तबाह हो गया.

ब्लास्ट के समय करीब 80 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. ब्लास्ट के तुरंत बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की कई घंटों की  मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
Advertisement