देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद हैं जबकि पुलिस वाले दिन रात ड्यूटी में लगे हुए हैं ताकि लॉकडाउन का पालन पूरी तरह कराया जा सके. इसी क्रम में मध्य प्रदेश में एक पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी निभाने के लिए 20 घंटे में करीब 450 किलोमीटर की यात्रा पूरी की.
ड्यूटी पर लौटने के लिए 22 वर्षीय कांस्टेबल दिग्विजय शर्मा ने अपने गृहनगर उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के राजगढ़ तक लगभग 450 किलोमीटर की यात्रा की. जबकि उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें घर पर रहने की ही सलाह दी थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिग्विजय ने कहा, “मैंने अपने बॉस- पचोर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक से संपर्क किया और उनसे कहा कि मैं कोरोना वायरस जैसी आपदा के समय ड्यूटी में शामिल होना चाहता हूं. उन्होंने परिवहन की सुविधा नहीं होने की वजह से मुझे घर पर रुकने को कहा लेकिन मैं पैदल चलकर लौट आया.”

उन्होंने कहा, "मैंने 25 मार्च की सुबह इटावा से पैदल यात्रा शुरू की. मैं अपनी यात्रा के दौरान लगभग 20 घंटे तक पैदल चला, जिसमें मैंने मोटरबाइक पर लोगों से लिफ्ट भी ली और शनिवार रात राजगढ़ पहुंच गया. मैंने बाद में अपने आने की सूचना अपने बॉस को दी."
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें..
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने कहा, "मैं राज्य के पुलिस महानिदेशक को इस कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल के लिए पत्र लिखने जा रहा हूं. उनसे कांस्टेबल को प्रशंसा पत्र देने का अनुरोध करूंगा."