scorecardresearch
 

लखनऊ: केजीएमयू अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर ने की मारपीट, वीडियो वायरल

डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर ने अपनी करतूत से इस पेशे और इंसानियत दोनों को शर्मसार किया.

Advertisement
X
बेसुध हालत में था मरीज
बेसुध हालत में था मरीज

डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर ने अपनी करतूत से इस पेशे और इंसानियत दोनों को शर्मसार किया.

खबर है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने एक जूनियर डॉक्टर को मरीज की बेरहमी से पिटाई करने के चलते सस्पेंड कर दिया है. इस जूनियर डॉक्टर द्वारा बेसुध मरीज को पीटने का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में जूनियर डॉक्टर तौहीद अहमद मेडिकल डिपार्टमेंट में मरीज राजू को मारते हुए दिख रहे हैं. घटना के वक्त डिपार्टमेंट में दूसरे डॉक्टर भी मौजूद थे. केजीएमयू के वाइस चांसलर डॉ. रविकांत ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 48 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट आ जाएगी.

घटना अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में गुरुवार रात की बताई जा रही है. मरीज राजू के साथ मारपीट के वक्त कोई भी परिजन मौजूद नहीं था. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इस बारे में लोगों को पता चल पाया.

Advertisement
Advertisement