एलपीजी वितरकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेल कंपनियां नए वितरक नियुक्त करने पर रोक नहीं लगाती है तो वे 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
एलपीजी वितरकों के परिसंघ ने कहा कि उसके सदस्य घरेलू सिलेंडरों को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों की बिक्री 15 जनवरी से बंद कर देंगे. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
डीलर चाहते हैं कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के उस विज्ञापन को रद्द करे, जिसमें देश भर में नए वितरकों की नियुक्ति करने की बात कही गई है. संगठन ने दावा किया कि यह कदम गरीब विरोधी और धनवान लोगों के समर्थन में है. इससे केवल उच्च तबके को ही लाभ होगा.
साथ ही विज्ञापन में मनमाने तरीके से पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए देशभर में 3,465 नए एलपीजी वितरक नियुक्त करने के संबंध में विज्ञापन जारी किया है.