एड्स के मरीजों के लिये एक अच्छी खबर है. भारतीय एड्स सोसाइटी ने कहा कि इस महीने के अंत तक देश में एचआईवी की सस्ती दवायें उपलब्ध हो जायेंगी.
सोसाइटी के सचिव आई एस गिलाडा ने कहा, ‘विदेशी कंपनियों द्वारा बनायी गयी दवाओं को बनाने में दो भारतीय कंपनियां साझीदार बनी हैं. इससे दवाओं की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में 75 से 99 प्रतिशत की गिरावट आयेगी.’ गिलाडा ने कहा, ‘ये दवायें भारतीय एड्स सोसाइटी के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में जारी की जायेंगी. यह सम्मेलन 29 अक्तूबर को हैदराबाद में शुरू हो रहा है.’