scorecardresearch
 

कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, घोषणापत्र पर जनता की राय के लिए वेबसाइट लॉन्च

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, इसी क्रम में पार्टी ने घोषणापत्र पर जनता से रायशुमारी के लिए वेबसाइट लॉन्च की है. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा यह वेबसाइट 16 भाषाओं में होगी.

Advertisement
X
कांग्रेस ने जारी की घोषणापत्र की वेबसाइट
कांग्रेस ने जारी की घोषणापत्र की वेबसाइट

लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसकी तैयारी की प्रक्रिया पहले से ही शुरू कर दी है. कांग्रेस ने सामवार को घोषणापत्र पर जनता की राय के लिए एक वेबसाइट जारी की. इस मौके पर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष चिदंबरम ने कहा कि घोषणापत्र एक अहम दस्तावेज है, क्योंकि इससे उस दल की जिम्मेदारी तय होती है, जो सरकार में आई है. उन्होंने कहा कि लोग दस्तावेज में दर्ज बातों पर विश्वास करेंगे न कि जुमलों की तरह किए गए वादों पर.

पी चिदंबरम ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के मुताबिक पार्टी का घोषणापत्र लोगों की राय से बनेगा. इस क्रम में पार्टी ने नागपुर से 1 अक्टूबर से विभिन्न समुदायों, हितधारकों के साथ रायशुमारी शुरू कर दी है. ताजा रायशुमारी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुई जिसमें पार्टी नेताओं के साथ आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया.

Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के मुताबिक रायशुमारी की यह प्रक्रिया दिसंबर तक समाप्त हो जाएगी. यह वेब साइट 16 भाषाओं में जारी की गई है. जिसमें देश के तमाम हिस्सों के लोग अपनी मांग और राय रख सकते हैं. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस इस माध्यम से ज्यादा-ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहती है.

घोषणापत्र समिति के संयोजक और कांग्रेस रिसर्च विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव गौड़ा ने कहा कि अंग्रेजी, हिंदी समेत देश की 16 भाषाओं में इस वेबसाइट के पीछे विचार है कि अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जनता खुद राय दे जिसे कांग्रेस के घोषणापत्र में जगह मिलेगी. जन आवाज नाम से लॉन्च इस वेबसाइट में दो तरह की रायशुमारी होगी. एक तो खुले में जनता से बीच जाकर होगी और दूसरा विभिन्न मामले के विशेषज्ञों की राय से होगी.

राजीव गौड़ा ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए अब तक नागपुर, अलीगढ़, मुंबई, बेंगलूरू, विशाखापट्टनम के अलावा चंडीगढ़ में रायशुमारी की जा चुकी है. जिसमें शिक्षा, किसान, पूर्व सैनिक, शहरी मुद्दों और आर्थिक पहलूओं पर चर्चा की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement