scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी की 37 प्रत्याशियों की लिस्ट, ये है पूरी सूची

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 37 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. दूसरे चरण के तहत कुल 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण के तहत 18 सीटों पर 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पार्टी पहले ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement
X
पाटन सीट से लड़ेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल (फोटो-फेसबुक)
पाटन सीट से लड़ेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल (फोटो-फेसबुक)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 37 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंह देव अम्बिकापुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत सक्ति विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण में प्रदेश में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. जबकि बाकी 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 11 नवंबर को होगी.

कांग्रेस ने पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची 18 और 22 अक्टूबर को जारी की थी. जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मौका दिया है. इस लिस्ट के बाद अभी 35 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आना बाकी हैं.

Advertisement
Advertisement