scorecardresearch
 

लोकपाल सदस्य भी हो सकते हैं भ्रष्ट: शरद यादव

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आशंका जताई कि प्रस्तावित लोकपाल को चलाने वाले लोग भी अपने हितों के चक्कर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय काम करना बंद कर सकते हैं.

Advertisement
X

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आशंका जताई कि प्रस्तावित लोकपाल को चलाने वाले लोग भी अपने हितों के चक्कर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय काम करना बंद कर सकते हैं.

यादव ने जदयू के नवगठित भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चे द्वारा आयोजित समारोह में कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोकपाल मजबूत और संवैधानिक संस्था बने, लेकिन कई बार यह डर लगता है कि इससे भ्रष्टाचार का एक और स्तर सामने आएगा.’ उन्होंने कहा कि वह लोकपाल के मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए अन्ना हजारे पक्ष के सदस्यों से मुलाकात करेंगे.

यादव ने कहा कि समाज के हर हिस्से में भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग लोकपाल चलाएंगे हमारे समाज के ही होंगे. उनके अपने हित हो सकते हैं. हमारे समाज की प्रकृति और चरित्र में सुधार के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी होगी जो बुरी तरह भ्रष्टाचार से प्रभावित है.’ पश्चिमी देशों के साथ तुलना करते हुए उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और यूरोप ने दुनिया के आधे हिस्से पर राज किया है क्योंकि वहां लोग कानून का पालन करते हैं और प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय में भरोसा करते हैं. लेकिन भारत में हर स्तर पर अन्याय दिखाई देता है. हमारे पास अनेक कानून हैं लेकिन इन्हें लागू करने से पहले हम इनका उल्लंघन करने के तरीके खोजने लगते हैं.’

Advertisement

यादव ने गरीबी को देश को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी समस्या करार दिया जिससे अन्य सामाजिक बुराइयां शुरू हुई हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पहले भी हुई है और अन्ना हजारे उन लोगों में से हैं जिन्होंने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है.

यादव ने कहा, ‘अन्ना हजारे से पहले जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और अन्य लोगों ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन छेड़े. संसद ने इस व्यापक काम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.’ खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूर करने के हालिया सरकारी फैसले को वापस लेने के निर्णय के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने इस फैसले पर सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर करके एक और लड़ाई जीती है. खुदरा क्षेत्र में करोड़ों लोग हैं और यह फैसला उन सभी को प्रभावित करता.’

देश में फैली जाति व्यवस्था को एक और बुराई बताते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को आड़े हाथों लेते हुए उन पर ‘मूर्तियों की राजनीति’ करने का आरोप लगाया. यादव ने कहा, ‘किसी अन्य देश में इतनी मूर्तियां नहीं हैं जितनी भारत में हैं. मायावती ने जाति के नाम पर इनमें कुछ और जोड़ दी हैं. हमारी राजनीति भी जाति आधारित है और हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि भारतीय समाज के बारे में जाति एक सचाई है. मुझे नहीं पता कि यह कितना अच्छा है लेकिन यह विभाजनकारी ताकत है.’

Advertisement
Advertisement