scorecardresearch
 

US राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में आयोजित डिनर में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डिनर रखा है. इसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद को भी निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस डिनर में जाने से इनकार किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Courtesy- PTI)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Courtesy- PTI)

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नहीं बुलाए जाने से हैं नाराज
  • डिनर के लिए अधीर रंजन चौधरी को भेजा गया है निमंत्रण
  • ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखा है डिनर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान गुजरात के अहमदाबाद में लैंड करेगा, जहां से वो मोटेरा स्टेडियम जाएंगे और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे और फिर दिल्ली पहुंचेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन करेंगे.

इस डिनर पार्टी के लिए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद को भी निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए आयोजित डिनर में जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस डिनर पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं बुलाया गया है. लिहाजा वो भी इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि परंपरा के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के लिए आयोजित इस डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुलाया जाना चाहिए. हमेशा से कांग्रेस अध्यक्ष को बुलाने की परंपरा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाते हैं, तो वहां की दोनों पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करते हैं. हाउडी मोदी कार्यक्रम में भी अमेरिका की दोनों पार्टियों यानी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेता हिस्सा लेते हैं.

और पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में सजा अहमदाबाद, एयरपोर्ट पर ये हैं खास तैयारियां

वहीं, भारत में डोनाल्ड ट्रंप के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारी में काफी पैसा खर्च किया जा रहा है. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत में खर्च की जा रही रकम पर सवाल उठाएं हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन यह पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है. हालांकि समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो इसके सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: एलिगेंट विले सोसाइटी के ब्लॉक डी में लगी आग

Advertisement

प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि क्या देश को यह जानने का हक नहीं है कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है? इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सवाल किया कि अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए पैसा कहां से आ रहा है, इसका सच सामने आना चाहिए.

Advertisement
Advertisement