scorecardresearch
 

पलानीस्वामी बने तमिलनाडु के नए CM, 30 अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ

तमिलनाडु के नए सीएम के रूप में पलानीस्वामी ने शपथ ली. उनके साथ 30 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.

Advertisement
X
राज्यपाल ने दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ
राज्यपाल ने दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ

तमिलनाडु के नए सीएम के रूप में पलानीस्वामी ने शपथ ली. उनके साथ 30 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसी के साथ राज्यपाल ने पलानीस्वामी को 15 दिन के अंदर विधानसभा में बहुमत साबित करने का वक्त दिया है.

इससे पहले गुरुवार को पलानीस्वामी का सीएम पद के लिए नाम तय होने पर उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने 120 विधायकों के समर्थन की बात राज्यपाल को बताई. बता दें कि AIADMK की महासचिव शशिकला के जेल जाने और पनीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद तमिलनाडु में सियासी संकट चल रहा था. 5 फरवरी को शशिकला को अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुना गया था लेकिन ओ पनीरसेल्वम ने उनके खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया था।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शशिकला को सजा सुनाए जाने के बाद उनके खेमे ने पलानीस्वामी  को विधायक दल का नेता चुना था.

Advertisement
जेल में ऐसे गुजरी शशिकला की पहली रात राज्यपाल ने मांगी थी लिस्ट
 

गौरतलब है कि बुधवार को राज्यपाल विद्यासागर राव ने पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम दोनों से अपने-अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट लाने को कहा था.

जेल में कुछ यूं गुजरी शशिकला की पहली रात, सोने को मिली चटाई

Advertisement
Advertisement