प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 25वां प्रसारण होगा.
पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. पीएम मोदी दिवाली के मौके पर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों के हौसले पर अपने विचार रख सकते हैं.
दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से सरहद पर तैनात जवानों को बधाई संदेश भेजने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा कि आपके संदेश जवानों की खुशियां बढ़ा सकते हैं.
Tune in to #MannKiBaat's 25th episode tomorrow at 11 AM. You can also hear it on the App. https://t.co/TYuxNO0R6P pic.twitter.com/T25IxIqDwc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2016
इससे पहले 25 सितंबर को पीएम मोदी ने मन की बात में भारतीय सेना की तारीफ की थी. उन्होंने सेना पर भरोसा जताते हुए कहा था कि 'हमें सेना पर नाज है. हम नागरिकों के लिए, राजनेताओं के लिए, बोलने के कई अवसर होते हैं. हम बोलते भी हैं. लेकिन सेना बोलती नहीं है. सेना पराक्रम करती है.'