योग गुरु बाबा रामदेव के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के सातवें दिन उन्हें देहरादून स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. देहरादून में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर हो गई है. देखें पूरी घटनाक्रमः
10:20 PMकेंद्र और बाबा रामदेव के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं श्री श्री रविशंकर
10:16 PM बाबा रामदेव को स्पेशल वार्ड में रखा गया
10:14 PM बाबा रामदेव को आईसीयू से हटाया गया
10:12 PM रामदेव पूरी तरह होश में, बातचीत कर रहे हैं
10:06 PM श्री श्री रविशंकर का बयान, शनिवार को तुड़वाउंगा बाबा रामदेव का अनशन
10:05 PM श्री श्री रविशंकर ने रामदेव समर्थकों का अनशन तुड़वाया
10:00 PMस्वामी रामदेव की हालत स्थिर
07:25 PMस्वामी रामदेव की सेहत में सुधार, पूरी तरह होश में हैं बाबा रामदेव
07:15 PMस्वामी रामदेव का मेडिकल बुलेटिन जारी
07:05 PMबाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण भी अस्पताल में भर्ती
06:55 PMबाबा रामदेव को ग्लूकोज चढ़ाया गया
06:50 PM बाबा रामदेव बातचीत कर रहे हैं.
06:45 PM बाबा रामदेव की लिवर में दिक्कत, किडनी सही
06:35 PM बाबा रामदेव का पल्स रेट 60 हुआ
06:30 PM रामदेव की हालत में सुधार
06:25 PM बाबा रामदेव आज अस्पताल में ही रहेंगे
06:12 PM बाबा रामदेव ने ग्लूकोज लेने से मना किया
06:00 PM श्री श्री रविशंकर ने कहा, बाबा रामदेव का अनशन जारी है
05:35 PM हवन से एनएच-58 पर जाम लगा
05:30 PM एनएच-58 पर दो जगह चल रहा है हवन
05:27 PM शाम 6 बजे जारी होगा मेडिकल बुलेटिन
05:25 PM आज अस्पताल में ही रहेंगे बाबा रामदेव
05:20 PM बाबा रामदेव का पल्स रेट गिरा, बाबा रामदेव का पल्स रेट 58 (सामान्य पल्स रेट होता है 72)
05:15 PM बाबा रामदेव का 5 डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है इलाज
05:12 PM उत्तराखंड सीएम का बयान, बाबा रामदेव का अनशन नहीं टूटा है
05:05 PM बाबा रामदेव से अनशन तोड़ने का आग्रह करेंगे निशंक
05:04 PM बाबा रामदेव को देखने आएंगे मुख्यमंत्री निशंक
05:03 PM राष्ट्रपति ने देहरादून प्रशासन से पूछा बाबा रामदेव का हाल
04:30 PM योगपीठ के बाहर समर्थकों ने की नारेबाजी
04:29 PM बाबा रामदेव के समर्थकों ने पतंजलि योगपीठ के बाहर हंगामा शुरू किया
04:15 PM बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे श्री श्री रविशंकर
04:12 PM अस्पताल पहुंचते के साथ ही बाबा रामदेव को आईसीयू ले जाया गया
04:10 PM अस्पताल में कड़ी सुरक्षा
04:05 PM देहरादून के हिमालयन अस्पताल पहुंचे स्वामी रामदेव
03:45 PM बाबा रामदेव समर्थकों ने हाइवे जाम किया
03:35 PM बाबा रामदेव को एंबुलेस में ग्लूकोज चढ़ाया गया
03:30 PM देहरादून ले जाए जा रहे स्वामी रामदेव की एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंसी
03:17 PM हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अस्पताल में ले जाए गए बाबा रामदेव
03:16 PM देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट इलाके में है अस्पताल
03:15 PM बाबा रामदेव को देहरादून के अस्पताल ले जाया गया
03:25 PM बाबा रामदेव को बिना रंजामंदी अस्पताल ले जाया गया
03:20 PM हरिद्वार प्रशासन के फैसले पर बाबा रामदेव को अस्पताल ले जाया गया
03:15 PM डॉक्टरों ने बाबा रामदेव को अनशन तोड़ने के लिए कहा
03:05 PM बाबा रामदेव के साथ है पूरा हुजूम, साथ में हैं आचार्य बालकृष्ण
03:15 PM बाबा रामदेव के अस्पताल जे जाया गया
02:55 PM पतंजलि योगपीठ पहुंची एंबुलेंस
02:45 PM डॉक्टरों ने बाबा रामदेव को तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी
02:40 PM बाबा रामदेव के अनशन पर प्रणब मुखर्जी से मिले स्वामी अग्निवेश, करीब घंटेभर चली बातचीत
02:35 PM रामदेव के स्वास्थ्य के संबंध में पीएम से मिलेंगे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी
02:25 PM बाबा रामदेव को तुरंत ग्लूकोज चढ़ाना होगाः सीएमओ
02:17 PM रामदेव आईसीयू में भर्ती हों: सीएमओ
02:15 PM बाबा रामदेव के हृदय की जांच जरूरीः हरिद्वार के सीएमओ का बयान
02:10 PM बाबा रामदेव पर बोले नारायण सामी (राज्यमंत्री, पीएमओ) बाबा रामदेव का अनशन खत्म कराना उत्तराखंड सरकार की जिम्मेदारी
02:05 PM रामदेव के ब्लड प्रेशर में गिरावट, शरीर में हुई पानी की कमीः सीएमओ
01:55 PM बालकृष्ण के पिता का बयान, हरिद्वार में जन्में हैं बालकृष्ण
01:50 PM बाबा रामदेव की हालत चिंताजनक, हरिद्वार के सीएमओ का बयान
01:45 PM बाबा रामदेव के यूरिन में एलबूमिन और किटोन की मात्रा लगातार बढ़ रही हैः डॉक्टर
01:25 PM डॉक्टरों ने बाबा रामदेव की हालत पर चिंता व्यक्त की
01:15 PM स्वामी रामदेव का वजन घटकर 58.5 किलो हुआ
01:10 PM डॉक्टरी जांच में बाबा रामदेव का पल्स रेट 58, ब्लड प्रेशर- 104/70, वजन भी 5.5 किलो घटा
01:05 PM बाबा रामदेव की डॉक्टरी जांच हुई
01:00 PM बाबा रामदेव की हालत चिंताजनक.