अखंड आंध्र प्रदेश के समर्थन में सर्वदलीय संयुक्त कार्यसमिति द्वारा दिए गये बंद के आह्वान के कारण आंध्र प्रदेश के गैर तेलंगाना क्षेत्रों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
समख्या आंध्र प्रदेश (अखंड आंध्र प्रदेश) संयुक्त कार्यसमिति के संयोजक प्रोफेसर सैमुएल ने विजयवाड़ा में संवाददाताओं को बताया, हमने संपूर्ण बंद का आह्वान किया है ताकि केन्द्र को यह संदेश मिले कि आंध्र प्रदेश के अधिकतर लोग अखंड आंध्र प्रदेश चाहते हैं. स्कूल, कॉलेज, दुकानें और अन्य व्यापारिक संस्थायें बंद रहीं.
आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने सावधानी बरतने के लिए तेलंगाना और आंध्र के समुद्र तटवर्ती इलाकों और रायलसीमा क्षेत्रों में अपनी बस सेवाओं को स्थगित कर दिया है. चित्तूऱ जिले में , तिरूपति को छोड़कर सभी अन्य स्थानों के लिए बस सेवाओं को रद्द कर दिया गया है.
विजयवाड़ा में पूर्व मेयर मल्लिका बेगम सहित कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है क्योंकि इनलोगों ने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की थी.